- |
कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में अब तक 29030 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया जा चुका है। ये दवाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से बांटी जा रही हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आनंद खरे ने बताया कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं घर-घर जाकर बांटने के लिए 22 टीमें बनाई गई हैं, तो लगातार आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाओं का वितरण कर रही हैं। डॉ. खरे ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को टेलीफोन परामर्श देने के लिए आयुर्वेदिक हेतु डॉ. भारती वाथम एवं होम्योपैथिक हेतु डॉ. भावना वर्मा को नियुक्त किया गया हैं, जो लोगों केा परामर्श देती हैं। |